
दीपक शर्मा/मीडिया18न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में पहुँचे और अनुष्ठान पूर्ण किया। वह हाथ में चांदी का छत्र और लाल वस्त्र लेकर मंदिर में पहुंचे थे। उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत ने हाथ में कुशा धारण की। गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए महत्वपूर्ण VIP अथितियों में करीब आठ हजार व्यक्ति सहित देश के मुख्य व्यवसायी Reliance चेयरमेन श्री मुकेश अम्बानी,आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ,बॉलीवुड अभिनेताओं आदि अनेक प्रतिष्ठित महानुभाव, श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे थे ।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि “कोई भी देश अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजे बिना समृद्ध नहीं हो सकता। PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने और अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं।”
बॉलीवुड गायक सोनू निगम भी श्रीराम मंदिर परिसर में पहुंचे। कुछ ही देर पहले उन्होंने ‘राम सिया राम’ भजन की प्रस्तुति दी।
अभिजीत मुहूर्त में हो चुकी श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा । कल से सामान्य जन देश वासियों के लिए दर्शन शुरू हो जाएंगे।और सभी दर्शन लाभ ले सकेंगे।◆◆◆