Uncategorized

गलत खबर का शिकार हूए पचोर फ्रूट व्यापारियों सारंगपुर में मध्यप्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गोतम टेटवाल से की मुलाकात

Spread the love
रिपोर्ट : हरीश कुमार मुंदेरिया/ स्टेट हेड मध्य प्रदेश

गलत खबर का शिकार हूए पचोर फ्रूट व्यापारियों सारंगपुर में मध्यप्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गोतम टेटवाल से की मुलाकात कथन यह हैं की पचोर फ्रूट व्यापारियों पर अत्याचार करते हुए भ्रामक जानकारी फैला दी की पचोर में नगर परिषद ने फ्रूट मंडी बना कर दी हैं और फ्रूट व्यापारियों वहा अपना व्यापार नहीं करते ,बल्कि सत्य यह हैं की पचोर में फ्रूट मंडी हैं ही नहीं,इस संदर्भ में पचोर के व्यापारी राज्य मंत्री जी से मिले और अपनी बात रखी वही मंत्री जी ने भी आश्वासन दिया की अपनी सुभिधानुसार एवम गाइडलाइन में रहकर अपना कार्य करे , वही फ्रूट व्यापारियों ने कहा कि अगर आगे से ऐसी कोई गलत खबर लगाता हैं तो प्रेस कांफ्रेंस करके , कानूनी कार्यवाही भी शुरू करवाएंगे

पचोर में मां काली का विसर्जन:पालकी में सवार होकर निकली मां; बिना रुके पूरा किया सफर

रिपोर्ट : हरीश कुमार मुंदेरिया/ स्टेट हेड मध्य प्रदेश

पचोर में नवमी तिथि को माता काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। माता काली जो की रथ में सवार थी 9 फीट ऊंची प्रतिमा तथा पालकी में विराजमान, मां कालका 64 खप्परों तथा भैरो जी के साथ कर शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया। इस चल समारोह में बैंड बाजे ढोल, डीजे, आतिशबाजी तथा भक्तों की भीड़ और जय मां काली के जयकारे लग रहे थे।

नींबू तथा कोले की बलि देने से पालकी हो जाती है हल्की ,लोगों का कहना है कि ऐसी मान्यता है कि जब माता की पालकी भारी हो जाती है तो रास्ते मे रुकना पड़ता है। फिर बलि दी जाती है, जिससे माता प्रसन्न हो जाती हैं और पालकी हल्की हो जाती है। माता के साथ पुलिस बल साथ चला रहा था। ट्रैफिक पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *