
दिल्ली
*होम्योपैथी के जनक महान विभूति डॉक्टर सैम्युअल हनिमैन जी की जयंती के अवसर पर आइडियल होम्योपैथिक फाउंडेशन द्वारा *चतुर्थ पूर्णदर्शन समर्पण सेवा सम्मान पुरस्कार एवं संगीतमय कार्यक्रम* का आयोजन एस एस एस म्यूजिक एंड डांस अकेडमी के सभागार में किया गया
कार्यक्रम के संयोजक श्री अरविन्द जैन ने बताया कि
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के श्री अशोक ठाकुर(डायरेक्टर नैफेड) श्रीमति सारिका जैन(मंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश)श्री विपिन जैन(जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) भाई चाँद कँवर चौधरी ,भाई फिरोज़ कुरेशी शाहिद भाई भी उपस्थित रहे


इस अवसर पर श्री अरुण शर्मा एडवोकेट, श्री अवनीश शुक्ला एडवोकेट ,श्री महेश त्यागी एडवोकेट ,श्री आशुतोष एडवोकेट,श्री दीपक गौड़ (शर्मा)एडवोकेट भी मौजूद रहे!
इस अवसर पर डॉक्टर के के जुनेजा डॉक्टर मीनू शर्मा डॉक्टर रवप्रीत सिंह संस्था के चेयरमैन श्री उमेश सैगल डॉक्टर अमित मिश्रा श्री मृणाल शर्मा भाई पवन वशिष्ठ एडवोकेट भाई सुंदर शर्मा विक्रम भाई राजू भाई मोहित भाई भी उपस्थित रहे

कार्यक्रम के दौरान श्री अशोक ठाकुर ,श्रीमति सारिका जैन डॉक्टर के के जुनेजा ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया
कार्यक्रम में कुशल कलाकारों द्वारा विविध मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
साथ ही श्री अशोक ठाकुर(सर्व मोर्चा प्रभारी भाजपा दिल्ली प्रदेश) ने एक मनमोहक गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया

अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोह लेने वाले गायक/ गायिका श्री सोनू चंदेल श्री उमेश सैगल श्री सरताज आलम श्री रमेश झा श्रीमती कंचन चौधरी,लिटिल वंडर कुमारी अंशिका सागर आकर्षण का केंद्र बने रहे
मंच संचालन श्री सरताज़ आलम एवम श्री सलीम शेख द्वारा किया गया

कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथिक डॉक्टर्स मार्केटिंग पर्सनल्स एवम समाज के विभिन वर्गों से जुड़े सेवा भावी लोगों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में होम्योपैथी की प्रतिष्टित कम्पनियों एडविन बायोटेक अंकुर फार्मास्युटिकल भार्गव लैब,घई फार्मा ,एल डी डी द्वारा सभागर में मौजूद सभी मेहमानों को दवाइयों के सैम्पल्स भेंट किये गए

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम की व्यवस्था को तन्मयता से सम्भाल रहे संस्था के चेयरमैन श्री उमेश सैगल श्री मृणाल शर्मा ,डॉक्टर अमित मिश्रा ,डॉक्टर मोहित कुमार एवम डॉ प्रेमपाल, मीडिया से श्री राजकुमार कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द जैन द्वारा सभी मेहमानों को सम्मानपूर्वक जलपान करवा कर धन्यवाद अदा कर विदा किया गया

रिपोर्ट;-राजकुमार शर्मा/इन्शा मेहरीन/अख़्तर अली