
मुरादाबाद। सावन के आखिरी सोमवार के चलते महानगर में शिवभक्तों का बड़ी संख्या में आगमन हो रहा है. नागफनी थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन चौरासी घंटा शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में शिवभक्त हर साल पहुँचकर जलाभिषेक करते हैं इसी के चलते थाना नागफनी प्रभारी जसपाल सिंह जुयाल के नेतृत्व में मंदिर पहुँचकर आस पास की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया इस दौरान थाना प्रभारी जसपाल सिंह जुयाल के अलावा नागफनी चौकी प्रभारी सोहनपाल सिंह, दांग चौकी प्रभारी सोनू कुमार, तहसील स्कूल चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे.