Uncategorized

सिविल लाइन्स पुलिस को बड़ी कामयाबी निर्यातक के घर में लूट की वारदात में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटा गया सामान बरामद

Spread the love

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नकदी और अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस अब चौथे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार, 4/5 अप्रैल की रात्रि को जिगर कॉलोनी निवासी नासिर हुसैन के घर में घुसकर चार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना सिविल लाइन्स में मामला दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान निम्न रूप से हुई:

1. शावेज उर्फ सपेरा, पुत्र इस्माईल उर्फ शकील, निवासी घोसियो वाली मोहल्ला, चक्कर की मिलक, थाना सिविल लाइन्स

2. उबेद उर्फ बीडी, पुत्र आसिफ उर्फ चटकनी, निवासी झंडा चौक के पास, चक्कर की मिलक

3. अदि उर्फ दतुआ उर्फ मामू, पुत्र नसीर, निवासी बिस्मिल्ला हाल, चक्कर की मिलक

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से Realme कंपनी का मोबाइल फोन, 60 रुपये नकद, और दो अवैध चाकू बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर मामले में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। सभी चारों अभियुक्त — शावेज, उबेद, अदि और मोनू उर्फ मोलू उर्फ रहमान — घटना की रात करीब 3:00 बजे नासिर के घर पहुंचे थे। शावेज और मोनू छत के रास्ते घर में घुसे और दरवाजा तोड़कर बाकी दो साथियों को अंदर बुलाया। इसके बाद चारों ने मिलकर नासिर को चाकू दिखाकर उससे नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। तलाशी के दौरान घर में अन्य कोई संपत्ति नहीं मिली।

गिरफ्तारी के वक्त चौथा आरोपी मोनू उर्फ मोलू, घटना के बाद किसी अन्य वारदात की तैयारी के दौरान थोड़ी देर के लिए खाने का सामान लेने गया हुआ था, उसी दौरान पुलिस ने बाकी तीनों को धर दबोचा। पुलिस अब फरार मोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है। सभी के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *