
अपना वादा पूरा करो,
सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करो ,DTC के निजीकरण पर रोक लगाओ,जन परिवहन को निजी हाथों में सौंपना बंद करो,
डीटीसी प्रबंधन होश में आओ,
दिल्ली सरकार होश में आओ डीटीसी कर्मचारियों की अनसुनी करना नहीं चलेगा ,
मजदूर विरोधी प्रबंधन मुर्दाबाद!
झूठ बोलने वाली सरकार मुर्दाबाद !
कुछ इसी प्रकार के नारों से संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया
हाथों तख्तियाँ लेकर डीटीसी प्रबंधन और सरकार को जमकर कोसा!
5 नवंबर से 15 नवंबर तक बीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी सड़कों पर बीटीसी डिपो के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
इसी श्रंखला में वज़ीरपुर डीटीसी डिपो के सामने इनकी मांग है कि इनकी जब अन्य राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी पक्के हो सकते हैं तो दिल्ली में क्यों नहीं?
यह अभियान डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेंटर यह AIICTU से सम्बद्ध रखती है। द्वारा चलाया जा रहा है उपरोक्त में दिल्ली सरकार पर झूठी सरकार झूठे वादे करने वाली सरकार का नारा दिया जा रहा है उपरोक्त कर्मचारी पक्का होने की बात को लेकर संघर्षरत है
इनकी यह भी है कि इलेक्ट्रिक बसों में प्राइवेट ड्राइवर नहीं होने चाहिए, डीटीसी के ही कर्मचारी ड्राइवर के रूप में इन इलेक्ट्रिक बसों में होने चाहिए निगम पर आरोप लगाते हुए कहां गया कि अधिकारी और नेता निगम को बेच खाना चाहते हैं और निजी हाथों में देना चाहते हैं जिससे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की अनदेखी होगी जो कतई बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है!◆◆◆
