मुरादाबाद। इस बार प्रदेश में कांवड़ यात्रा ज़ोर शोर से चल रही है बड़ी संख्या में शिवभक्त जल लेकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों में चढ़ाने के लिए निकल रहे हैं. तो वहीं पुलिस प्रशासन भी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से कर रहा है व कांवड़ जत्थों को सुरक्षित अपने अपने थाना क्षेत्र से निकाल रहे हैं.
ऐसा ही एक जत्था आज गलशहीद थाना क्षेत्र से गुज़र रहा था तभी वाहन की सीएनजी खत्म हो गयी तो शिवभक्त उसको धक्का देकर आगे बढ़ाते हुए निकाल रहे थे इस सब पर नज़र पड़ी गलशहीद के रोडवेज़ चौकी इंचार्ज मयंक गोयल की जिन्होंने बिना देर किये तुरंत थाने की जीप से उक्त वाहन को रस्सी से बांधकर सीएनजी पंप तक सकुशल पहुँचाया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अभी कुछ दिन पूर्व ही एक वीडियो में दरोगा मयंक गोयल कांवड़िये के पैर के छालों पर पट्टी करते हुए देखे गये थे. ऐसे समय में जब जनता और पुलिस के बीच खायी बढ़ रही हैं तो वहीं खाकी का ये रूप देखकर जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच बनाने और खायी को पाटने का काम उप निरीक्षक मयंक गोयल बखूबी अंजाम दे रहे हैं.