
रिपोर्ट ,हरीश कुमार मुंदेरिया स्टेट हेड मध्य प्रदेश
वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रो दिनेश चंद्र भूरिया द्वारा ध्वजारोहण कर 78 वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश व बधाई दी । साथ ही देश की आजादी को अक्षुण्य रखने का संकल्प दिलाया। प्रो श्रीराम जटिया सहित समस्त स्टाफ व छात्राओं ने भी देश की आजादी से संबंधित अपने उद्बोधन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ में श्री आरके पाटीदार श्री आर के पुष्पद श्री विजयवर पाटीदार श्री जगदीश साहू डॉं. छोटूराम सेन डॉ. संजय रावत डॉ. नीलम मेवार श्रीमती मानसी दांगी श्री प्रशांत पाटीदार श्रीमती पूजा पाटीदार श्री सुनील वर्मा श्री विकास चौहान श्री हुकुमचंद जाटव श्री नारायण सिंह घावरी श्री विनोद अहीरवाल श्री राम प्रसाद बेलदार श्री दीपक यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।