
राजेश मकवाना जिला ब्यूरो चीफ देवास
फर्जी तरीके से उपचार करती थी जांच के बाद रविवार को परवीन खान एवं मेडिकल संचालक लोकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर ले में पेश किया गया जहां से 2 दिन का पीआर मिला है इन दोनों पर मेला की मौत पर पुरानी धारा गैर इरादतन हत्या 304 का मामला दर्ज किया गया है|
झोलाछाप डॉक्टरों पर गंभीर सवाल देवास: स्टेशन रोड पर बिना डिग्री के निजी अस्पताल चला रही डॉ. परवीन खान को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया है। सिल्वर कॉलोनी निवासी रुखसार की मौत के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस जांच में पता चला कि परवीन खान के पास कोई वैध डिग्री नहीं थी और वह झोलाछाप तरीके से उपचार कर रही थीं।पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया और रविवार को परवीन खान और मेडिकल संचालक लोकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना ने झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती समस्या को उजागर किया है, जो बिना किसी मेडिकल योग्यता के लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।