Uncategorized

उत्साही माहौल में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता पीपीएल 3 का शुभारंभ! उद्घाटन मैच डॉक्टर इलेवन एवं पुलिस इलेवन के बीच खेला गया

Spread the love

दस टीमे ले रही है भाग , 55555 रखा गया प्रथम पुरुस्कार,

एसडीओपी अरविंद सिंह ने भी खेला मैच

हरीश कुमार मुंदेरिया प्रदेश ब्यूरो चीफ

पचोर पिछले दो वर्षों की ही तरह नगर के जे डी मार्केट उत्सव वाटिका मैदान पर पचोर प्रीमियर लीग (पी पी एल ) के तीसरे सीजन का रविवार को उत्साह पूर्ण माहौल में शुभारम्भ हुआ, जिसमें 10 टीमों को छोड़कर पुलिस इलेवन एवं डॉक्टर इलेवन के बीच सद्भावना मैच खेला गया। एक और जहां पुलिस 11 के कप्तान एसडीओपी अरविंद सिंह थे तो दूसरी ओर डॉक्टर 11 के कप्तान डॉक्टर विकास शर्मा रहे। उद्घाटन मैच के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी अरविंद सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में टी आई श्रीमती आकांक्षा शर्मा हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित वरिष्ठ भाजपा नेता कमल सक्सेना अजा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष संदेश राजोरे पत्रकार राधेश्याम नागर राजेश भारतीय दिलीप कुशवाह राधेश्याम कुशवाह रमाकांत शर्मा संजय गुप्ता डॉ विकास शर्मा इंसाफ अंसारी सचिन सक्सेना आदि उपस्थित थे। आयोजन समिति के समीर सोनी ने बताया कि वर्ष 2024 में आयोजित यह श्रृंखला पीपीएल टूर्नामेंट का तीसरा सीजन है जिसमें हमें सभी नगर वासियों खिलाड़ियों का सहयोग प्राप्त है तथा हम पूरी टीम भावना से उक्त टूर्नामेंट का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन तथा टूर्नामेंट की कमेंट्री डॉक्टर प्रोफेसर दिलीप गर्ग ने प्रभावी तौर पर की तो अंपायर के रूप में सेफु पटेल एवं आदिल पठान उपस्थित रहे । इस अवसर पर विशेष रूप से दीपेश जिंदल दीपू पटेल प्रभाकर सोनी देवेंद्र टेपी शिव राठौर सद्दाम सदर राजकिशोर गुर्जर रघु गुर्जर आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *