
मुरादाबाद। कॉंग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार शाम को भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खुर्शीद के नेतृत्व में कप्तान की फर्म से एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया जुलूस को कप्तान की फर्म से पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित देशराज शर्मा ने मशाल को जलाकर जुलूस का आगाज़ किया जुलूस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद के निवास स्थान कप्तान की फर्म से झब्बू के नाले होते हुए पार्षद मोहम्मद जुनेद के निवास स्थान तक निकाला गया जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन लेकर जुलूस का समापन कराया गया
ज्ञापन देते हुए जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि भारत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी देश में नफरत का माहौल बनाए हुए हैं भारत की जनता से जुड़े मुद्दों को छोड़कर हिंदू मुस्लिम बांटने का काम कर रही है इसीलिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं देश-प्रदेश में गुंडाराज लगातार बढ़ रहा है दलित बेटियों के साथ बलात्कार और हत्याएं हो रही है प्रदेश में गुंडे बेखौफ हैं सत्तारूढ़ दल के नेता गुंडों का समर्थन कर रहे हैं दिन ब दिन मुस्लिमों को दलितों के साथ कोई ना कोई घटना घटित की जाती है देश के प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी उन मुद्दों पर खामोश रहते हैं इसलिए हमें नफरत को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने खुलकर केंद्र व राज्य सरकार पे निशाना साधा
इस दौरान मशाल जुलूल को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बाल तैनात रहा नागफनी थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल मय पुलिस फोर्स व पीएसी के साथ मुस्तैद रहे
कॉंग्रेस द्वारा दिये ज्ञापन में निम्न मांगें रखी गयी
1. लखीमपुर खीरी कि दलित बेटियों के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी तक पहुंचाया जाए उनके परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद दी जाए और सरकारी नौकरी दी जाए जिस प्रकार राजस्थान कॉंग्रेस सरकार ने कन्हैया कुमार के पीड़ित परिवार को मदद की है।
2. अल्पसंख्यक खासतौर से मुस्लिम नवयुवको को झूठे मुकदमों में फंसा कर डराया धमकाया जा रहा है दमन किया जा रहा है और विरोध करने की मौलिक संविधानिक अधिकार को खत्म किया जा रहा है। इस दमनकारी नीति पर रोक तुरंत रोक लगाई जाए.
3. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गैरकानूनी तरीके से बुलडोजर नीति चला रही है जिसका कानून में कोई जगह नहीं है लोगों के रोजगार पर बुलडोजर चलाकर बर्बाद किया जा रहा है इस बुलडोजर नीति पर तुरंत रोक लगाई जाए।
4. शासन प्यार मोहब्बत भाईचारे कानून राज में चलाया जाए शासन के स्तर पर भेदभाव दमनकारी प्रताड़ना राष्ट्र विरोधी कार्य है हम भारत के लोग हैं इस पर मां महामाई के हस्तक्षेप की आवश्यकता है।
5. बिजली विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है लोगों से अवैध वसूली की जा रही है जिसके जूनियर इंजीनियर लगातार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं रात्रि में चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जा रहे हैं जिससे विवाद देश घटनाएं होने का खतरा बना रहता है बिजली वालों के भेष में आकर चोर भी घरों में चोरी कर रहे हैं बिजली चेकिंग के सभी नियम तोड़कर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है बकाया राशि बताकर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं।
भारत जोड़ो मशाल मार्च में मुख्य रूप से असलम खुर्शीद जिलाध्यक्ष पंडित देशराज शर्मा,अनुप दुबे, अफजल साबरी, गयूर अंसारी, पार्षद जुनैद, गुलवेज सिद्दीकी, राजेंद्र वाल्मीकि, भयंकर सिंह बौद्ध, डॉ सिराज अंसारी, मोअज्जम अली पूर्व पार्षद, राहत अंसारी, मोहम्मद नदीम अंसारी पूर्व पार्षद आदि मौजूद रहे।