International Entertainment Exclusive Social Uncategorized विशेष

मिस यूनिवर्स बनीं USA की गैब्रिएल:भारत की हरनाज ने पहनाया ताज,दिविता टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं !

Spread the love
मिस यूनिवर्स बनीं USA की गैब्रिएल:भारत की हरनाज ने पहनाया ताज,दिविता टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं
दिल्ली न्यूज़:-71वां मिस यूनिवर्स खिताब USA की आर’बॉनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया है। भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की अमेंडा दूदामेल और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रिना मार्टिनेज रहीं। ​यह पेजेंट अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। इसमें 25 साल की दिविता राय ने भारत को रिप्रजेंट किया, जो टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं। वो इवनिंग गाउन राउंड में बाहर हो गईं। इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया।
टॉप 16 तक पहुंची दिविता
दिविता टॉप 16 तक पहुंच गई थीं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने ‘सोन चिरैया’ बन सभी का ध्यान खींचा था। दरअसल, एक समय भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था। दिविता की गोल्डन कलर की इस ड्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत की उसी इमेज को दिखाने की प्रयास किया।◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *