Uncategorized Ankhon Dekhi Central Delhi Delhi Delhi & NCR East Delhi Exclusive Incident Local National NCT Delhi New Delhi State's आँखों देखी नई दिल्ली राज्य विशेष स्थानीय

यमुना विहार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में रामदीपावली में जलाये गए 3100 दिये।

Spread the love

दीपक शर्मा/राजकुमार

उत्तरपूर्व/दिल्ली

यमुना विहार बी ब्लॉक स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में 3100 दीपक जलाकर राम दीपावली मनाई गई श्री सनातन धर्म मंदिर बी ब्लॉक गीता भवन लगातार पिछले काफी वर्षों से धार्मिक अनुष्ठान आयोजन करते चला आ रहा है जिसमें समाज के विभिन्न लोगों का सहयोग एवं श्रमदान रहता है,22 जनवरी24 की शाम, जैसा कि देशभर में बड़े पैमाने पर समस्त हिंदू समाज ने राम दीपावली मनाने की घोषणा की और अयोध्या की राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठित होने के बाद दुनिया भर में शहर-शहर राम दीपावली आयोजित की गई ,लोगों ने दीपावली की तरह खूब सजावट की एवं घर-घर दिए जलाए,आतिशबाजी की गई,ऐसी ही श्रृंखला में भव्य प्रसाद वितरण और दीपों की श्रृंखला का आयोजन यमुना विहार बी ब्लॉक के श्री सनातन धर्म मंदिर में किया गया

जिसमें श्रीमती मोना महेश्वरी ने काफी मेहनत कर अन्य समाज के लोगों और मंदिर के कार्यकारिणी से संबंधित व्यक्तियों के साथ मिलकर दीपों की श्रृंखला एवं रंगारंग कार्यक्रम को आयोजित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अजय महावर एवं पार्षद प्रमोद गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वामी विवेकानंद शाखा का भी बहुत योगदान रहा,इसके अलावा मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री जयचंद खारी प्रधान, श्री सतीश उपाध्याय महासचिव, श्री श्याम सुंदर शर्मा, मदन गोपाल शर्मा पूर्व महामंत्री आदि व्यक्तियों का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा कार्यक्रम से पहले 10 दिन पूर्व से चल रहा है सुंदरकांड पाठ भी आज ही संपन्न हुआ कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति के रूप में राधिका शर्मा द्वारा भजन गायन किया गया।◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *