
महिलाओं के बाद अब दिल्ली में किन्नर भी बस में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, सीएम केजरीवाल का एलान
दीपक शर्मा/दिल्ली
महिलाओं के बाद अब दिल्ली में किन्नर भी बस में मुफ्त सफर कर पाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन्हें मुफ्त बस सेवा देने का एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफी उपेक्षा की जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं।
दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफर एकदम फ्री होगा। जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर दिया जाएगा। दिल्ली में महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा योजना अक्तूबर 2019 में शुरू हुई। इस सुविधा के तहत दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डीआईएमटीएस) की बसों में मुफ्त पास लेकर यात्रा कर सकते हैं।◆◆◆