
मुरादाबाद: गणेश चतुर्थी व ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस फिर से एलर्ट मोड पर है और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त व पीस कमेटी की बैठक कर व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी है।
इसी क्रम में कटघर थानाक्षेत्र स्थित नया गांव में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें गणमान्य व्यक्तियों के अलावा क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कटघर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने क्षेत्रीय जनता से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक व सद्भाव से मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए लोगों को बताया कि सभी त्योहार पारंपरिक तरीके से ही मनाए जाएंगे व नयी परंपरा डालने कि अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। शासन के आदेशों की अवहेलना करने वालों व असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसपर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आश्वासन दिया।