Uncategorized

अंजलि जायसवाल हत्याकांडजायसवाल समाज व नगर वासियों द्वारा थाना पचोर में सौंपा ज्ञापन!

Spread the love
अंजलि जायसवाल हत्याकांड
जायसवाल समाज व नगर वासियों द्वारा थाना पचोर में सौंपा ज्ञापन
आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त सजा की मांग,नहीं तो समाज द्वारा अपराधियो को सजा दिलवाने व गिरफ्तार करवाने हेतु प्रदेश मे एवं देश मे अंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे
थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने दिया आश्वासन, पूरी कोशिश जारी है जल्द आरोपी को हिरासत में लेंगे
हरीश कुमार मुंदरिया
ब्यूरो चीफ़ राजगढ़ मध्य प्रदेश
पचोर नगर न्यू कॉलोनी रेल्वे पटरी पार पचोर मैं नाबालिक अंजली जायसवाल पिता श्री घनश्याम जायसवाल उम्र 14 साल को दिनांक 12 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को समय शामः 8 बजे किसी अज्ञात लोगो द्वारा या किसी गिरोह द्वारा दर्दनाक हत्या की गई है
सभी स्कूल / कॉलोज की बालिकाओ का आना जाना रहेता है उनकी सूरक्षा एवं कल्याण की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहती है एवं उसी कॉलोनी में एक बालिका की अपराधियो द्वारा नृशंस हत्या हो जाती है। एवं अपराधियो को पुलिस आज तक गिरफ्तार नही करपाई है। जांच कार्य मे गती नही आ पा रही है। इस सभी कार्य को दृष्टिगत रखते हुऐ सर्व नगर के नागरिको द्वारा जायसवाल समाज सहित यह ज्ञापन पुलिस थाना प्रभारी पचोर द्वारा एस.पी. महोदय को ज्ञापन दिया जा रहा है।
हत्यारो को अति शिघ्र गिरफ्तार किया जाऐ एवं बालिका के परिजनो समाजजनो एवं सर्व नगर वासी को आश्वस्त किया जाऐ की प्रक्रीया गतीशील है। अन्यथा जायसवाल समाज द्वारा अपराधियो को सजा दिलवाने व गिरफ्तार करवाने हेतु प्रदेश मे एवं देश मे अंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से वृहद स्तरपर अपना पक्ष रखना होगा।◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *