
पचोर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें ब्र.कु. वैशाली दीदी ब्र.कु. मोनिका दीदी, अलका पाटीदार,संकुल प्राचार्य मंजू गुप्ता उपस्थित हुए। वैशाली दीदी ने बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक क्रियाकलाप के द्वारा प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि बेटियां भगवान का वरदान होती है, जीवन में आध्यात्मिकता और नैतिकता को अपनाए। इससे हमारे जीवन में आनंद की प्राप्ति होगी, निर्भय बन जाएंगे। सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाकर स्वयं को, माता-पिता को शिक्षकों कोअपने सहपाठियों को धन्यवाद करें। मोबाइल से जितना हो सके दूरी बनाएं,बुराइयों से बचें,अच्छा सोचेंगे तो सब अच्छा हो जाएगा।संस्था द्वारा राजयोग ध्यान से बालिकाओं को अपनी शक्तियों को जागृत करने के लिए ब्रह्माकुमारी मोनिका दीदी ने मेडिटेशन कराया सभी को बहन शांति का अनुभव कराया और रोज मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया।मंजू गुप्ता ने आभार माना।
