
मुरादाबाद। थाना कोतवाली क्षेत्र में गत मंगलवार को कारखाने से हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी हुआ माल भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र असालतपुरा चौराहे पर नवीन सक्सेना का मेटल का कारखाना है। पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार पाँच सितंबर को उनके कारखाने से अज्ञात चोरों ने मेटल का सामान चोरी कर लिया था। तहरीर के आधार पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मण्डी चौक चौकी इंचार्ज कृष्णपाल सिंह ने सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें चोर माल ले जाते हुए दिखे। जिसके बाद आरोपियों की पहचान करते हुए उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने गलशहीद थाना क्षेत्र असालतपुरा निवासी चार आरोपी रहमद उर्फ चटई पुत्र फकीर मौहम्मद, शुमजान शेख उर्फ भूडी पुत्र हारून शेख, समीर उर्फ लगडा पुत्र सालुम शेख, कासिम पुत्र मौ0 इदरीश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपने गुनाह कुबूल किया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने अभियुक्तों से स्टील की 08 पत्तियाँ,16 लोहे की डाई और एक बिजली की मोटर बरामद की। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, कॉन्स्टेबल शुएब खान व राहुल गोस्वामी रहे।