Uncategorized Exclusive Local Political Politics Social State's Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय

मुख्यमंत्री को डिग्री कॉलेज और स्टेडियम के लिए ज्ञापन।

Spread the love

दीपक शर्मा

बागपत से वार्ड 19 से जिला पंचायत सदस्य श्री मनुपाल बंसल (ग्राम-डगरपुर)द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें क्षेत्र में 1 डिग्री कॉलेज और 1 स्टेडियम की मांग के साथ -साथ जगह की उपलब्धता के संबंध में भी अवगत कराया गया है जिसमे ग्राम फुलेरा,भगोट में उपलब्ध भूमि की बात कही गयी है


गौरतलब है मनुपाल बंसल सामाजिक कार्यों के लिए लंबे समय से बागपत क्षेत्र एवं उसके आसपास के इलाके मैं अपने काम अपने कामों के लिए ही जाने जाते हैं मनु पाल बंसल एक विकास पुरुष की भूमिका रखते हैं साथ ही क्षेत्र के जनप्रिय नेता के रूप में प्रतिदिन उनके व्यक्तित्व में कोई ना कोई आयाम जुड़ता ही जा रहा है “टू चाइल्ड पॉलिसी” के लिए भी बड़े आंदोलन के लिए मनुपाल बंसल अपने क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध रहे हैं इस मूवमेंट में लखनऊ से लेकर उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भी इस आंदोलन की अगुवाई मनु पाल बंसल द्वारा की गई थी
देखना है दिए हुए ज्ञापन से मुख्यमंत्री के तौर योगी इस क्षेत्र को क्या इस इलाके की मूल आवश्यकता पर कितनी सुध ली जाती है हालांकि क्षेत्र की जनता को डिग्री कॉलेज और स्टेडियम जरूरत क्षेत्र की वास्तविक आवश्यकता है जो कि इस पहल पर क्षेत्र को मिलना चाहिए।
◆◆◆

“मुख्यमंत्री को डिग्री कॉलेज और स्टेडियम के लिए ज्ञापन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *