
मुरादाबाद। कहते हैं पैसे में बहुत ताकत होती है और पैसा सब कुछ खरीद सकता है . अगर आरोप सही साबित होते हैं तो ये मिसाल चरित्रार्थ होती दिख रही है.
मामला है मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित गुड़िया मोहल्ले का जहां महिला व उसके भाई ने अपने पैतृक घर में एक व्यक्ति पर मुश्तर्का रास्ता बंद कर वहां दीवार चुन देने का आरोप लगाया है. अब महिला व उसका भाई पुलिस की शरण में पहुँचे हैं जहाँ उन्होंने अपने पैतृक घर में जाने जाने के लिए मुश्तर्का रास्ते को खुलवाने की मांग की है.
महिला के भाई रोहित टंडन ने बताया कि उनका पैतृक घर गुड़िया मोहल्ले में राधे भवन के नाम से है जिस पर हेमंत रस्तोगी नाम के दबंग व्यक्ति ने फ़र्ज़ी कागज़ तैयार कर मुश्तर्का रास्ते पर निर्माण कर उसको बंद कर दिया है. हमने थाना मुगलपुरा पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ कि गुहार लगायी है. फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में है और पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है ये आने वाला समय बताएगा.