
मुरादाबाद। कांवड़ व मोहर्रम को लेकर मुरादाबाद पुलिस पुरी तरह सतर्क नज़र आ रही है जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर थाना व चौकी वार पीस व शांति कमेटी की मीटिंग आयोजित की जा रही हैं व लोगों से आगामी त्योहारों को शांति व सद्भाव से मनाने की अपील की जा रही है तो वहीं उच्चाधिकारी गण भी शहर में घूम कर लोगों में सुरक्षा का अहसास करा रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार शाम को मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज.जी एसएसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में आरएएफ व विभिन्न थानों की फोर्स सहित शहर में फ्लैग मार्च किया। डिप्टी गंज चौराहे से शुरू हुआ मार्च थाना नागफनी नवाबपुरा होते हुए कोतवाली मण्डी बांस से फैज़ गंज होते हुए जीआईसी चौक पर समाप्त हुआ।
मीडिया18 से बात करते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया मुरादाबाद को मुख्यालय से पर्याप्त फोर्स प्राप्त हो गया है जिसमें दो कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ शामिल है इस के अलावा मुरादाबाद में दो सौ प्रशिक्षु दरोगाओं की ड्यूटी भी मोहर्रम पर लगायी जाएगी। मीडिया18 के माध्यम से एसएसपी हेमराज मीणा ने मुरादाबाद वासियों से अपील की।