
मुरादाबाद। थाना गलशहीद पुलिस व सर्विलांस टीम ने एक प्रभावी अभियान चलाते हुए बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 13 चोरी की मोटरसाइकिलें और 6 मास्टर चाबियां बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अपने शौक पूरे करने के लिए मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी कर सस्ते दामों पर बेचते थे।
2 दिसंबर 2024 को थाना गलशहीद में दो अलग-अलग बाइक चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पहली घटना में डॉ. मोहम्मद अलतमश ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना दी, जबकि दूसरी घटना में राजेंद्र जैन ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी। पुलिस ने इन घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर एक टीम का गठन किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी:
4 दिसंबर 2024 को गठित टीम ने अभियुक्त रमन पुत्र फूलकुवर, अयान पुत्र आसिफ, और मौ. हुसैन पुत्र मौ. यासीन को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिलें सहित कुल 13 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। साथ ही, 6 मास्टर चाबियां भी जब्त की गईं।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्टर चाबियों की मदद से बाइक का लॉक तोड़कर उन्हें चोरी कर लेते थे। इसके बाद, बाइकों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें कम दामों में बेच देते थे। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि करीब डेढ़ महीने पहले उन्होंने गांधीनगर से दो मोटरसाइकिलें चोरी की थीं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1. रमन पुत्र फूलकुवर निवासी ग्राम बहादुरपुर, थाना टांडा, जिला रामपुर।
2. अयान पुत्र आसिफ निवासी ग्राम लालपुर कला, थाना टांडा, जिला रामपुर।
3. मौ. हुसैन पुत्र मौ. यासीन निवासी ग्राम सैदनगर, थाना टांडा, जिला रामपुर।
बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:
बरामद की गई 13 मोटरसाइकिलों में स्प्लेंडर मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं, जिनके पंजीकरण नंबर मुरादाबाद, रामपुर, और अन्य जिलों से जुड़े हैं।
अपराधिक इतिहास:
तीनों अभियुक्तों पर मुरादाबाद के विभिन्न थानों में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
सौरभ त्यागी (थानाध्यक्ष, गलशहीद)।
सर्विलांस प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी।
पुलिस टीम की इस कार्यवाही से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।