
मुरादाबाद: कटघर थाना पुलिस क्षेत्रान्तर्गत मकबरा चौकी इंचार्ज सोमपाल सिंह ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्ज़े से पर्चा सट्टा डायरी, गत्ता कार्बन, डाट पैन व 1780 रुपये बरामद किये हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील पुत्र यामीन निवासी मौ0 पीरजादा रोजे वाली ज्यारत के पास बताया।