
दिल्ली/शाहदरा
कड़कड़डूमा कोर्ट बार चुनाव 2025: अधिवक्ता समाज में साफ-सुथरी छवि का असर, कुलदीप गौड़ को मिल रहा है ज़बरदस्त समर्थन
नई दिल्ली, 22 मई 2025: कड़कड़डूमा कोर्ट में संयुक्त सचिव पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे एडवोकेट कुलदीप गौड़ (बैलट नंबर 7) को अधिवक्ता समाज का भारी समर्थन मिल रहा है। उनकी सादगी, निष्ठा और साफ-सुथरी छवि ने उन्हें अधिवक्ताओं के बीच एक भरोसेमंद और लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।
शाहदरा बार के गलियारों में चर्चा तेज है कि एडवोकेट कुलदीप गौड़ को खाता बहुमत मिलता दिख रहा है और वे संयुक्त सचिव पद की रेस में सबसे आगे लग रहे हैं।
एडवोकेट गौड़ ने अपने संदेश में कहा, “यह चुनाव मेरी नहीं, पूरे अधिवक्ता समाज की लड़ाई है। मेरा उद्देश्य है कि हर अधिवक्ता की आवाज़ को मजबूती से मंच मिले और बार की व्यवस्था पारदर्शी और सहयोगी बने।”
कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं और युवा वकीलों ने भी कुलदीप गौड़ के समर्थन में आवाज़ बुलंद की है। उनकी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं—पारदर्शिता, अधिवक्ताओं की बेहतरी और न्यायिक कार्यप्रणाली में बार की भागीदारी को बढ़ाना।
गौरतलब है कि चुनाव 24 मई 2025 को आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में एडवोकेट कुलदीप गौड़ ने अधिवक्ता समाज से अपील की है कि वे एक योग्य, कर्मठ और सच्चे प्रतिनिधि को समर्थन दें और संयुक्त सचिव पद के लिए उन्हें विजयी बनाएं।◆◆◆