Uncategorized

प्रबल दावेदारकड़कड़डूमा कोर्ट चुनाव 2025: अनुभव, ईमानदारी और सक्रिय कार्यशैली बनी अनुराग शर्मा की ताकत!

Spread the love

एडवोकेट अनुराग शर्मा (Ballot No. 2) की उम्मीदवारी को अधिवक्ताओं का समर्थन, मेम्बर एग्जीक्यूटिव पद पर जीत के प्रबल दावेदार
कड़कड़डूमा कोर्ट चुनाव 2025: अनुभव, ईमानदारी और सक्रिय कार्यशैली बनी अनुराग शर्मा की ताकत

नई दिल्ली, 22 मई 2025: कड़कड़डूमा कोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव में मेम्बर एग्जीक्यूटिव पद के लिए मैदान में उतरे एडवोकेट अनुराग शर्मा (Ballot Number 2) को अधिवक्ता समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनकी कर्मठता, सरलता और सक्रियता ने उन्हें अधिवक्ताओं के बीच एक मजबूत और भरोसेमंद प्रत्याशी बना दिया है।

बार एसोसिएशन में चर्चा है कि अनुराग शर्मा का नाम उन चंद उम्मीदवारों में शामिल है, जो “बात कम, काम ज़्यादा” की नीति पर विश्वास करते हैं। उनकी छवि एक ऐसे अधिवक्ता की है जो न केवल वरिष्ठों से सम्मानपूर्वक संवाद करता है, बल्कि युवाओं की समस्याओं को भी बखूबी समझता है।

अनुराग शर्मा ने अपनी अपील में कहा, “Ballot No. 2 सिर्फ एक नंबर नहीं, आपके विश्वास का प्रतीक है। मुझे अवसर दीजिए, मैं उसे सेवा में बदल दूंगा।”

उनके एजेंडे में पारदर्शिता, अधिवक्ताओं की मूलभूत ज़रूरतों की पूर्ति, और बार में व्यावसायिकता लाना प्राथमिकताएं हैं। उनके पक्ष में कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी खुलकर सामने आए हैं, जिन्होंने उन्हें “सिस्टम में नई ऊर्जा लाने वाला चेहरा” बताया है।

चुनाव 24 मई 2025 को होंगे, और एडवोकेट अनुराग शर्मा ने अधिवक्ता समाज से आह्वान किया है कि वे Ballot No. 2 पर मोहर लगाकर ईमानदारी, सक्रियता और बदलाव के इस संकल्प को मजबूत करें।◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *