
■ दयालपुर इलाके में सोमवार दोपहर बोर्ड एग्जाम के बाद स्कूल के बाहर हुई थी चाकूबाजी
■ इस घटना में पांच स्टूडेंट्स घायल हो गए थे, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है
दीपक शर्मा/मीडिया18न्यूज़
दिल्ली के दयालपुर इलाके में सोमवार दोपहर बोर्ड एग्जाम के बाद एक स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी के मामले में हैरान करने वाली वजह सामने आई है। दरअसल, पूरा विवाद दो स्कूलों के स्टूडेंट्स के बीच का है। विवाद वारदात से तीन दिन पहले शुरू हो गया था। मामूली बात पर मारपीट, फिर बदले की भावना से खूनी वारदात को अंजाम दिया गया। घायल पांच स्टूडेंट्स का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत गंभीर लड़के को पीटा था। बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छह स्टूडेंट्स को पकड़ लिया है।
रास्ते में पिटाई हुई तो छात्र ने दोस्तों को बताई बात
डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट जॉय टिकीं ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वारदात से तीन दिन पहले विवाद शुरू हुआ था एक स्कूल का स्टूडेंट दूसरे स्कूल के स्टूडेंट्स के ग्रुप के बीच में से अपनी बाइक निकालकर ले गया था। आरोप है कि उन स्टूडेंट्स ने बाइक सवार को रोक लिया।
उससे पहले पूछा कि वह कौन से स्कूल का है, तो उसने खजूरी के एक स्कूल का नाम लिया। इस पर दूसरे पक्ष ने उसे बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित छात्र ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी, न ही मेडिकल करवाया। यह बात जाकर उसने अपने दोस्तों को बताई। दोस्तों ने हमला करने वाले लड़कों से बदला लेने का प्लान बनाया।
एग्जाम के बाद दूसरे ग्रुप के लड़कों ने की चाकूबाजी
सोमवार को 12वीं क्लास का पॉलिटिकल साइंस का बोर्ड एग्जाम था। दयालपुर स्थित सरकारी स्कूल में करावल नगर और खजूरी खास विद्यालय के छात्रों का सेंटर था बदला लेने का प्लान बनाकर आए खजूरी खास स्कूल के स्टूडेंट्स ने एग्जाम के बाद करावल नगर स्कूल के उन स्टूडेंट्स पर दोपहर करीब 3 बजे चाकू से हमला कर दिया, जिन्होंने उनके ग्रुप के
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, कई पकडे
सभी स्टूडेंट्स 12वीं में पढ़ने वाले हैं और नाबालिग हैं। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थी। पुलिस ने देर रात तक छापेमारी कर सभी लड़कों को पकड़ लिया। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं। इनके पास से मिले चाकू आम हैं, जो लोग घरों में सब्जी काटने के लिए इस्तेमाल करते हैं।◆◆◆