
मुरादाबाद। पंचायत भवन में चल रहे जादूगर ओ.पी शर्मा(जूo) अपनी माया की रहस्मयी दुनिया से दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं. लोटे में चावल भरकर उसमे से पानी निकालना, लड़की को गायब कर फिर उसे वहीं मौजूद दिखाना से लेकर अपनी हाथ की सफाई के बेहतरीन करतब से दर्शक भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पा रहे हैं.
तो वहीं दूसरी ओर जादूगर ओ.पी शर्मा(जूo) जादू के माध्यम से समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीति पर भी जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
मीडिया 18 को और ज़्यादा जानकारी दी जादूगर ओ.पी शर्मा(जूo) के मैनजेर बारिन चटर्जी ने