
मुरादाबाद। न्यायालय के आदेश से अपनी ज़मीन पर निर्माण करा रही बुज़ुर्ग महिला को मोहल्ले के ही कुछ दबंगों ने घेर कर मारपीट कर दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना गलशहीद थानाक्षेत्र पुख्ता सराय की है जहां हमीदन अपनी जगह का निर्माण न्यायालय के आदेश से करा रही थी,हमीदन का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली शहजादी शमशादी तसलीमा नसीमा भूरी व अन्य लोगों ने आकर हमीदन के साथ मारपीट शुरू कर दी,सूचना पाकर गलशहीद थाना पुलिस मौके पर पहुंची व हंगामा कर रहे लोगों को पकड़कर थाने ले आई। इस बारे में गलशहीद थानाध्यक्ष मोहित कुमार काजला ने बताया हंगामे की सूचना प्राप्त हुई थी,मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है जिस में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।