पूर्वी दिल्ली/राजकुमार
तथाकथित शराब घोटाले में दिन प्रतिदिन नए मोड़ आते जा रहे हैं इधर आप प्रत्यारोपों के कटाक्ष चल रहे हैं उधर राजनीति लोकसभा चुनाव के मध्य नजर इतनी गर्म आ गई है ,कि हर पार्टी इसका फायदा उठाना चाहती है दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव में सीधी लड़ाई है जिसमें भाजपा का पलडा ऊपर दिखाई देता है ,लेकिन कभी-कभी आम आदमी पार्टी चुनावी गणित में आगे दिखाई देने लगती है कौन किसको कितनी टक्कर देगा यह तो समय ही बताएगा, लेकिन बार-बार सवाल पूछा जा रहा है की शरद रेड्डी से भाजपा ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड से चंदा आखिर क्यों लिया? क्या यह चंदा शरद चंद्र रेड्डी ने अपनी जान बचाने के लिए और केस से अपनी जमानत करने के लिए भाजपा को किसी की कहने पर दिया या फिर अपनी खुद की इच्छा से ही भाजपा को चंदा देकर मामले में अपनी ओर से फायदा उठाने की एवज़ में दिया गया !जिससे कि केस में उसे राहत मिल सके ,आम आदमी पार्टी की पटपड़गंज विधानसभा की तेज़तर्रार नेत्री श्रीमती रुखसाना खान लगातार ऐसे तीखे सवाल मीडिया के सामने रखती है !जिनका जवाब स्थानीय भाजपा नेता नहीं दे पा रहे हैं ,आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी प्रत्याशी कुलदीप कुमार जो कि आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी हैं का समर्थन करते हुए रुखसाना खान ने मीडिया के माध्यम से सवाल पूछा भाजपा ने शरत चंद्र रेड्डी से तथाकथित चंदा क्यों लिया उसके बाद उसे जमानत आसानी से कैसे मिल गई, जबकि पार्टी के बाकी नेता को जेल में डाला गया है? उपरोक्त मामले में अभी तक किसी प्रकार की रिकवरी क्यों नहीं की गई है? जिस के साबित हो के उपरोक्त मामले में पैसे आदि का घोटाला हुआ है क्या किसी के बयान को आधार बनाकर किसी दूसरे को गिरफ्तार करके जेल में डाला जा सकता है ?इस प्रकार के बयान का आधिकारिक तथ्य क्या है ?और ऐसा बयान कितना आधिकारिक है इन प्रश्नों के जवाब भाजपाइ दें क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर का इंतजार देश की सारी जनता भी कर रही है !◆◆◆