
मुरादाबाद। सोमवार को गलशहीद पुलिस द्वारा ईद उल अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक असालतपुरा के अब्दुल्लाह शादी हाल में आयोजित की गयी जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ संभ्रांत व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष गलशहीद मोहित कुमार काजला द्वारा की गयी व लोगों को आगामी बकरा ईद का त्योहार शांति व सद्भावना से मनाने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मोहित कुमार काजला ने कहा पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है व किसी भी समस्या के लिए हर समय थाने पर उपलब्ध हैं।
बैठक में बोलते हुए सिविल डिफेंस के इरफान कुरैशी ने थानाध्यक्ष के सामने बिजली व पानी की समस्या का मामला उठाया तो थानाध्यक्ष मोहित कुमार काजला द्वारा समस्या को नोट करते हुए संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
बैठक में समाजवादी नेता अतहर अंसारी ने पुलिस को पूरा सहयोग देने व आगामी पर्व को शांति व सद्भावना से मनाने में पूरा सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर थानाध्यक्ष गलशहीद मोहित कुमार काजला के साथ चौकी प्रभारी असालतपुरा चमन सिंह व सिविल डिफेंस से इरफान कुरैशी, सिकंदर अंसारी, अतहर अंसारी, फरहा अंसारी, मन्नू कुरैशी, वसीम अंसारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।