कलश का पूजन एवं वितरण कार्यक्रम
रिपोर्ट हरीश कुमार मुंदरिया
जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़
विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल ) एवम संघ के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में पचोर- पूजित अक्षत कलश का पूजन कार्यक्रम संपन्न
नगर पचोर में अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये पूजित अक्षत का पूजन कार्यक्रम नगर में स्थिति गोपाल माँ मन्दिर में साधु संतों और विश्वहिंदू परिषद और संघ के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम में नगरवासियों को संतो और संघचालक जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,पूजन के पश्चात पूजित अक्षत कलश सभी मंडल और नगर केंद्र से नगर एवं गाँव के प्रत्येक घर घर मे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण के स्वरूप पहुचेंगे ।◆◆◆