
रिपोर्ट : सुनिल कुमार भिलाला, संवाददाता MEDIA18 NEWS
आदिवासी समाज द्वारा भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा हो गया उसके उपलक्ष मे जुलूस निकाला गया जुलूस का आदिवासी समाज द्वारा स्वागत किया गयाआज भगवान राम प्राणप्रतिष्ठा को 1 वर्ष पूरा हो चुका है इस उत्सव को लेकर उदन खेड़ी में जुलूस निकाला गया जिसमें 1000 एवं 1500 की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल होकर जुलूस का आनंद लियाआदिवासी समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक जो भी मंच पर उपस्थित रहे विक्की भिलाला संदीप भिलाला नितेश भिलाला नरेंद्र भिलाला अर्जुन भिलाला राजेश भिलाला राहुल भिलाला गोविंद भिलाला मनीष भिलाला जगदीश भिलाला रोहित भिलाला मनोज भिलाला दीपक भिलाला बताया गया कि आज हमारे नगर उदन खेड़ी में सभी नगरवासी मे भगवान श्री राम को लेकर उत्साह देखने को मिला है और हमारे यहां पर बेटियों को घोड़े पर बैठाया हिंदू धर्म के सभी भगवानों को कलाकार के रूप में बनाकर सबको माला वहां फूल बरसा कर स्वागत कर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया पूरा गांव भगवान जय श्री राम के नारों से गज उठा और सभी ग्राम वासियों ने अपने घर के सामने रंगोलिया बनाई और जुलूस का माता बहनों एवं पुरुष होने स्वागत किया जगह-जगह सभी समाज के लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और सभी समाज के माता बहने एवं पुरुष में शामिल होकर जुलूस की शोभा बढ़ाई सभी ने एकता का प्रतीक दिखाते हुए गांव का पूरा मार्केट भी बन रहा हिंदू धर्म के सभी समाज के देवी देवता को बनाकर उनका भी भव्य तरीके से स्वागत सम्मान किया गया हमारे गांव उदन खेड़ी में अयोध्या में भगवान श्री राम प्राणप्रतिष्ठा जो हुई है वह हमारे लिए एक त्यौहार बन गया है जिसको हम सनातन धर्म में भाई-बहन मिलकर भाईचारे के साथ बनाते हैं इसमें सभी गांव वालों का भी सहयोग रहता है आज हमारा नगर उदन खेड़ी में ऐसा लग रहा है जैसे स्वयं राम भगवान यहां विराजे हैं यह हमारे लिए सबसे बड़ी सोफा की की बात है अयोध्या में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा हुई है वह हमारे गांव के लिए एक त्यौहार टाइप बन गया है ऐसा लगता है जैसे की दीपावली आ गई है पूरा गांव दीपक रंगोलिया भगवा झंडा से सजा दिया गया है उदन खेड़ी के माता बहनों एवं पुरुषों में काफी उत्साह देखने को मिला है