
रिपोर्ट : सुनील कुमार भिलाला ,MEDIA18 NEWS
राजगढ़ जिले के अंतर्गत ग्राम उदनखेड़ी/ सराली में एस के एम कान्वेंट स्कूल का मैजिक वाहन अनियंत्रण होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें देवकरण पिता मोहनलाल विश्वकर्मा और देवेंद्र सिंह प्राचार्य को गंभीर चोटे आई देवेंद्र सिंह आचार्य को शाजापुर रेफर किया गया ग्राम सराली में गाड़ी बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी,

