
मुरादाबाद। थाना गलशहीद पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से धोखाधड़ी में प्रयुक्त वैगनार कार, पीली धातु के आभूषण, दो कीपैड मोबाइल फोन तथा 35,600 रुपये नकद बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्यवाही के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि डीआरएम ऑफिस में कार्यरत महिला ने गलशहीद थाना में दी तहरीर में बताया था कि ड्यूटी से लौटते समय 28 अप्रैल को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास कुछ अज्ञात लोगों ने बहला-फुसलाकर उसके कानों के टॉप्स व मंगलसूत्र उतरवा लिये। इस संबंध में पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी व घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज की जांच व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर 16/17 मई की रात्रि को संभल फाटक चौराहे पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों सुभाष, रोहित, मुकेश निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामान:35,600 रुपये नकद
एक जोड़ी पीली धातु के कुण्डल
दो कीपैड मोबाइल फोन
एक वैगनार कार
गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना को स्वीकारते हुए बताया कि वे उत्तराखंड के टनकपुर में एक पुराने केस की तारीख पर जा रहे थे। रास्ते में खर्च निकालने के उद्देश्य से मुरादाबाद में एक महिला से ठगी कर उसके गहने ठग लिए। इस घटना में उनका एक अन्य साथी धर्मा उर्फ बूच्चा भी शामिल था, जो अभी फरार है।अभियुक्तगण ने यह भी स्वीकार किया कि वे पूर्व में कई बार अलग-अलग राज्यों में जेल जा चुके हैं और संगठित रूप से ठगी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।