
मुरादाबाद। बीजेपी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनुज चौधरी की हत्या का खुलासा मुरादाबाद पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना 10 अगस्त की शाम की है, जब अनुज चौधरी शाम के समय मझोला थानाक्षेत्र स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के बाहर अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ टहल रहे थे तभी पीछे से बाईक से आये तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी।
एसएसपी हेमराज मीणा ने किया खुलासा
पुलिस लाईन में प्रेस वार्ता कर एसएसपी हेमराज मीणा ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया अनुज चौधरी की हत्या की सुपारी तीस लाख में दी गयी थी जिसमें शूटरों के इंतेज़ाम की ज़िम्मेदारी नीरजपाल व अमित चौधरी की थी व पैसों के इंतेज़ाम की ज़िम्मेदारी प्रभाकर व अमित की थी।
हत्या की प्लानिंग
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया योजना के तहत नीरज पाल व अमित चौधरी द्वारा मझोला जयंतीपुर के रहने वाले सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा व सुशील शर्मा उर्फ गोलू पुत्र ज्योति प्रकाश शर्मा व एक अन्य शूटर आकाश उर्फ गटवा पुत्र पप्पू कश्यप की व्यवस्था की व आरोपियों द्वारा हत्या के सफल क्रियान्वन के लिए व अनुज चौधरी की दिनचर्या की रैकी करने के लिए शूटरों को रहने के लिए उसी अपार्टमेंट में एक महीने पहले फ्लैट दिलाया गया जिसमें अनुज चौधरी रहते थे व शूटरों को छ लाख अडवांस भी अनिकेत द्वारा दिया गया।
राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता के चलते की गयी हत्या
इसके बारे में मुरादाबाद पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि 2021 में अनुज चौधरी ने संतोष देवी के खिलाफ असमोली के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था जिसमें अनुज चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था। इसी के चलते अनुज चौधरी वर्तमान ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन शासनादेश के कारण 2022 में अनुज चौधरी अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला पाए। इसी क्रम में अनुज चौधरी द्वारा दोबारा अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने की तैयारी की जा रही थी जिसकी भनक हत्यारोपियों को लग गयी व इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अनिकेत पुत्र प्रभाकर निवासी हाजीबेडा थाना ऐचौडा कम्बोह, संभल व नीरजपाल पुत्र शशिपाल निवासी रेलवे कालोनी हरथला,थाना सिविल लाइंस, मुरादाबाद फरार अभियुक्त एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक मझोला थानाक्षेत्र जयंतीपुर के रहने वाले सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू व सुशील शर्मा उर्फ गोलू व कटघर थानाक्षेत्र भदौड़ा कब्रिस्तान के रहने वाला शूटर आकाश उर्फ गटवा ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है व पुलिस का दावा है की फरार शूटरों की गिरफ्तारी के बाद और भी नयी जानकारी सामने आने की संभावना है।