Uncategorized Health Local स्थानीय

फास्ट फूड (चाऊमीन, मनचूरियन आदि) की दुकानें से नागरिक परेशान!

Spread the love

फास्ट फूड (चाऊमीन, मनचूरियन आदि) की दुकानें से नागरिक परेशान
फ्राय करने से उत्पन धुएं एवं धांस से सांस लेने में परेशानी, बन सकता है केंसर का कारण
नगर के बस स्टैंड पर आस पास के दुकानदार व जनता को होती है परेशानी
दुकान संचालक के पास नहीं है खास इंतजाम
आसपास के दुकानदारों का कहना है की नगर परिषद में आवेदन देंगे तो, पड़ोसी से व्यवहार बिगड़ेगा
विकास और भरोसा की सरकार तथा मीडिया निकालेगी इस समस्या का समाधान: जनता
हरीश कुमार मुदेरिया
जिला ब्यूरो चीफ
MEDIA 18 NEWS
पचोर राजगढ़
फास्ट फूड बन सकता कैंसर का कारण, जानें वजह
हमने हमेशा यही सुना है कि, सिगरेट, शराब और तंबाकू से कैंसर (Cancer) का खतरा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, जो हम फास्ट फूड खाते हैं उसमें इस्तेमाल से हुई साम्रगी आपके लिए परेशानी पैदा कर सकती है। जिसमें से एक है कैंसर। आइए जानते हैं कि, कौन सी साम्रगी इसकी वजह बन सकती है।


मैदा
आटे से दूसरी चीज़ें खासतौर से मैदा बनाने के लिए जब उसकी प्रोसेसिंग की जाती है जो उसे सफेद करने के लिए क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया जाता है जो कैंसर सेल्स के बढ़ने की वजह हो सकते हैं। मीठी चीज़ों के अलावा मैदे का भी ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत ज्यादा होता है जो एकदम से शुगर का लेवल बढ़ा देता है। जिससे होने वाले खतरे से आप वाकिफ हैं ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *