
हरीश कुमार मूंदेरिया/MEDIA18 NEWS
जे के सुपर सीमेंट ने किया ठेकेदारों को सम्मानित विश्व की जानीमानी कंपनी जे के सीमेंट लिमिटेड के द्वारा शूरवीर ठेकेदारों के लिए विजय उत्सव का आयोजन किया गया !जिसमे राजगढ़ और शाजापुर जिले के लगभग 550 ठेकेदारों को सम्मानित किया गया ! जंहा पर ठेकेदारों को उनके रिवार्ड्स पॉइंट के, लकी ड्रा के गिफ्ट और सिल्वर कॉइन दिए गए गिफ्टों में फ्रिज, वाशिंग मशीन, टी वी, कूलर, चांदी के सिक्को के साथ साथ अनेक प्रकार के गिफ्ट वितरित किये गए !मुख्य रूप से कंपनी की और से कंपनी के क्लस्टर हैड श्री सिद्धार्थ कोठिया सर उपस्थित रहे ! जिन्होंने कंपनी के भविष्य के प्लान और कंपनी के बारे में ठेकेदारों को जानकारी दी !कंपनी की तरफ से अतिरिक्त अतिथि श्री भानु प्रताप सिंह स्टेट हेड सेल्स, श्री दिग्पाल सिंह धाकड़ स्टेट हेड तकनिकी विभाग,एरिया सेल्स मैनेजर श्री श्याम सूंदर पाटीदार, रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव श्री फारुख खान उपस्थित रहे !इसके अलावा हमें सेल्स प्रमोटर पियूष गुप्ता ( गीता इंटरप्राइजेज ) राजगढ़, आशुतोष शुक्ला ( श्री इंटरप्राइजेज) शाजापुर, और दोनों जिले के सभी डीलर रिटेलर बंधू मौजूद रहे !अंत में सभी शूरवीर ठेकेदारों को स्टेट हेड सेल्स भानु प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद् दिया गया !