
मीडिया18न्यूज़/दिल्ली
प्रशासनिक सुधार एवं लोक अधिकार परिषद द्वारा दिल्ली के मोहनपुरी,मौजपुर स्थित स्कूल संत परमानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक/मैनेजर श्री अतुल त्रिपाठी जी को कर्मवीर सम्मान-2022 दिया गया,जिसमें की परिषद के प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा व पूर्व उपाध्यक्ष जाहिद सैफी आदि की उपस्थिति रही गौरतलब है परिषद पिछले 5 वर्षों से ऐसे महानुभावों को सम्मानित करती आ रही है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य यह है ,विभिन्न विभागों समाज सेवा क्षेत्र,खेल जगत, शिक्षा क्षेत्र आदि विभिन्न क्षेत्रों से वह व्यक्ति महानुभाव जो समाज के लिए किसी कार्य द्वारा प्रेरणास्रोत हैं या समाज के लिए कुछ अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रशासनिक सुधार एवं लोक अधिकार परिषद कर्मवीर सम्मान प्रतिवर्ष देता है जो कि 6महीने में एक बार दिया जाता है साल में 2 बार इस प्रकार के कर्मवीर व कर्तव्यनिष्ठ सम्मान पिछले 5 वर्षों से दिए जा रहे हैं लेकिन शिक्षा क्षेत्र में किसी निजी संस्थान के संचालक कोई पहली बार दिया गया है गौरतलब है ,कि संत परमानंद पब्लिक स्कूल 1988 से आसपास अच्छी शिक्षा का स्तंभ के रूप में कार्यरत है स्कूल के संस्थापक श्री उमेश चंद्र त्रिपाठी थे ।और प्रिंसिपल के रूप में श्री सुनील त्रिपाठी कार्यरत हैं ,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य जैसे कि छोटे बच्चों में नैतिकता सिखाने का प्रयास श्री अतुल त्रिपाठी द्वारा बखूबी किया जा रहा है इसी कारण उन्हें कर्मवीर श्री सम्मान दिया है ।◆◆◆