
मुरादाबाद। एसएसपी हेमंत कुटियाल के आदेश पर जिले के थानो पर आयोजित हो रहे वादी दिवस में समस्याओं का निस्तारण तो हो ही रहा है पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित कर सुरक्षा भाव भी जागृत करने का कार्य हो रहा है. इस प्रयास की मुरादाबाद की जनता भी तारीफ कर रही है.
एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जिले के हर थाने पर प्रत्येक गुरुवार को वादी दिवस का आयोजन करने के आदेश दिये हैं. जिसमें थानों पर दर्ज मुकदमों में विवेचक द्वारा की गयी कार्रवाई व वादी की समस्याओं का समाधान थाना प्रभारी के अलावा एसएसपी द्वारा बनाए गये रोस्टर के मुताबिक उच्च अधिकारी द्वारा थाने पहुँच कर किया जा रहा है.
इसी क्रम में आज थाना मझोला परिसर में वादी दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी द्वारा की गयी. आशुतोष तिवारी आज थाना मझोला पहुँचे व थाने पर प्रचलित विभिन्न मुकदमों की विवेचनाओं का अवलोकन किया व विवेचक को गुणवत्तापूर्ण व पार्दर्शिता से जांच करने के आदेश दिये. इस दौरान थाने पर आये फरियादियों की समस्याओं को भी सुना व आवश्यक दिशानिर्देश दिये.