
महाराष्ट्र। पालघर पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 30 साल के अमित दुबे के रूप में हुई है, जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि यह अपराध इस साल मार्च और जुलाई के बीच किया गया. आरोपी ने अपने घर पर ट्यूशन सेंटर में ही नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया.महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक ऐसे वहशी शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी एक नाबालिग छात्रा को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी टीचर निजी तौर पर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. अपने ट्यूशन सेंटर पर ही उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. यह वारदात जिले के नालासोपारा इलाके की है. जहां आरोपी टीचर अपना निजी ट्यूशन सेंटर चलाता है. इल्जाम है कि आरोपी ने अपने सेंटर पर 14 वर्षीय छात्रा से कई बार बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया गया है.