
मुरादाबाद। जनता में पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा भाव जगाने हेतु क्षेत्राधिकारी कोतवाली महेश चन्द्र गौतम ने थाना पुलिस व आरएएफ संग पैदल मार्च किया. थाना कोतवाली से शुरू हुआ मार्च महानगर के व्यस्ततम मार्केट रहने वाले टाउन हाल से होते हुए चोमुखा पुल पर खत्म हुआ.
मार्च में क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र गौतम के अलावा थाना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार, निरीक्षक पूनम राठी व अन्य मौजूद रहे. ज्ञात रहे एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी को कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जनता के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस व जनता के बीच बनी खाई पाटने, विश्वास व सुरक्षा भाव जागृत करने के निर्देश दिये गये हैं.