
रिपोर्ट: हरीश कुमार मुंदेरिया,स्टेट हेड मध्य प्रदेश/ मो. 7223014910
वार्षिक खेल महोत्सव में प्रमाण पत्र और टी-शर्ट वितरित किए गए स्थानीय वीर सावरकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचोर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का बड़े हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ।02 जनवरी से 04 जनवरी तक चलने वाले वार्षिक खेल महोत्सव के प्रथम दिन जनभागीदारी अध्यक्ष माननीय रत्नेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि श्री रामधाकड़ एवं प्राचार्य प्रो श्रीराम जटिया एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन में बैडमिंटन , बास्केटबाल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उपरोक्त प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में विजेता चेतन कैथोरिया तथा उपविजेता अग्रिम गर्ग महिला वर्ग में विजेता वंदना वाल्मीकि की तथा उपविजेता प्रीति अहिरवार रहे। बास्केटबाल में पुरुष वर्ग में विजेता ओम प्रकाश राठौर एंड ग्रुप ए और उपविजेता उद्धव सोनी एंड ग्रुप बी महिला वर्ग में विजेता भावना रोहिला एंड ग्रुप बी तथा भूमिका कुशवाह एंड ग्रुप ए रहे । कबड्डी में पुरुष वर्ग में विजेता चेतन कैथोरिया एंड ग्रुप बी तथा उपविजेता दीपक कुशवाह एंड ग्रुप टीम ए, महिला वर्ग में संध्या राजपूत एंड ग्रुप टीम ए विजेता तथा मुस्कान सेन एंड ग्रुप टीम बी उपविजेता रहे।दूसरे दिवस वॉलीबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल में महिला वर्ग में पूजा राणा एंड ग्रुप विजेता एवं आरती गुर्जर ग्रुप विजेता रहे वहीं पुरुष वर्ग मे हरिओम नागर एंड ग्रुप टीम बी विजेता तथा सौरभ सिसोदिया एंड ग्रुप टीम ए उपविजेता तथा क्रिकेट ,तीसरे दिवस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ खेल मैदान पर किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में प्रीति अहिरवार प्रथम संध्या परमार द्वितीय रुचि बैरागी तृतीय एवं पुरुष वर्ग में गोपाल राजपूत प्रथम पंकज उन्देरिया द्वितीय दीपक कुशवाह तृतीया रहे 200 मीटर दौड़ में पायल मालवीय प्रथम सरिता यादव द्वितीय लक्ष्मी गुर्जर रहती है एवं पुरुष वर्ग में संदीप मालवीय प्रथम लखन संध्या द्वितीय लकी जायसवाल तृतीय स्थान पर रहे 400 मीटर दौड़ में हंस राजावत प्रथम हेमलता वर्मा द्वितीय पायल मालवीय तृतीय एवं पुरुष वर्ग में लकी जायसवाल प्रथम बंटी धनगर ड्यूटी है लखन सोंधीया तृतीय स्थान पर रहे 800 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में संदीप मालवीय प्रथम अभिषेक वर्मा द्वितीय विशाल पुष्पद तृतीय स्थान पर रहे गोला फेक महिला वर्ग में सरिता यादव प्रथम निकिता विश्वकर्मा द्वितीय लक्ष्मी गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे पुरुष वर्ग में चेतन केथोरिया प्रथम स्थान पर रहे ,तवा फेंक पुरुष में चेतन केथोरिया प्रथम विशाल पुष्पद द्वितीय स्थान पर रहे हैमर प्रतियोगिता में सौरभ सिसोदिया प्रथम स्थान पर रहे एवं महिला वर्ग में कुमकुम चौरसिया प्रथम सरिता यादव द्वितीय स्थान पर रहेवार्षिक खेल महोत्सव के अंतिम दिन जन भागीदारी अध्यक्ष माननीय रत्नेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि श्रीराम धाकड़ जन भागीदारी समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुशवाह एवं जन भागीदारी समिति के सदस्य दीपक दुबे और प्राचार्य प्रोफेसर श्रीराम जटिया एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो आरके गुप्ता एव्ं प्रो डी सी भूरिया द्वारा विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को टीशर्ट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर छोटूराम सेन के मार्गदर्शन में किया गया।प्रतिभागियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मे समस्त महावि स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहेतकनीकी सहायता विकास चौहान द्वारा प्रदान की गईकार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मेवाडा नारायण अहिरवार व अर्चना लोधी एवं आभार प्रोफेसर आरके गुप्ता ने व्यक्त किया।