
मुरादाबाद। सावन के आखिरी सोमवार को पूरा महानगर शिवमय हो गया शिवभक्तों की रैले से महानगर की सड़कें भरी हुई दिखाई दी जहां नज़र गयी वहां भगवे झंडे के साथ तिरंगा लहराता हुआ नज़र आया और भक्तों ने धार्मिक गानों के साथ साथ देशभक्ति धुनों पर भी खूब थिरके. इधर मुरादाबाद पुलिस प्रशासन की भी तैयारी पूरी थी जगह जगह बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को वन वे किया गया था जिससे कांवड़ियों के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो
तो वहीं सिविल डिफेंस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पुलिस प्रशासन के सहयोग में लगे रहे. कटघर थाना क्षेत्र स्थित दस सराय चौकी पर सिविल डिफेंस का कैंप लगाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग किया व व्यवस्था बनाने में मदद की. इस दौरान चीफ वार्डन नज्मुल इस्लाम, प्रभागीय वार्डन मौ. खालिद, पोस्ट वार्डन वसीम अख्तर, पोस्ट वार्डन रिज़र्व सिकंदर हुसैन, स्टाफ अधिकारी वसीम अंसारी व अन्य सेक्टर वार्डन मौजूद रहे.