
कड़कड़डूमा शाहदराबाद एसोसिएशन चुनाव 2025: संजय गौड़ वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए बैलेट नंबर 4 पर मैदान में
नई दिल्ली, 7 मई 2025 – कड़कड़डूमा शाहदराबाद एसोसिएशन के आगामी चुनावों में हलचल तेज हो गई है और वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए बैलेट नंबर 4 पर एडवोकेट संजय गौड़ का नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आया है। वह सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी हैं
एडवोकेट संजय गौड़, जिन्हें एक प्रगतिशील सोच, सुलझे हुए नेतृत्व और वर्षों के अदालती अनुभव के लिए जाना जाता है, अब एसोसिएशन में सकारात्मक बदलाव लाने के वादे के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।
अपने अभियान के दौरान एडवोकेट श्री संजय गौड़ ने कहा, “मेरा उद्देश्य केवल पद पाना नहीं, बल्कि वकीलों की समस्याओं का व्यावहारिक समाधान देना है। पारदर्शिता, सहयोग और विकास मेरी प्राथमिकताएं हैं।”
सहयोगियों और अधिवक्ताओं में उनके लिए समर्थन तेजी से बढ़ रहा है, विशेषकर युवा अधिवक्ता वर्ग उनके खुले दृष्टिकोण और जमीनी जुड़ाव से खासा प्रभावित दिख रहा है।
बैलेट नंबर 4 पर नामित एडवोकेट श्री संजय गौड़ ने अपने समर्थकों से अपील की है – “आपका एक वोट कड़कड़डूमा एसोसिएशन को नई दिशा दे सकता है। मुझे सेवा का अवसर दें, आपका विश्वास मेरी ताकत है।”
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के इस चुनाव में एडवोकेटसंजय गौड़ अपनी लोकप्रियता को जीत में तब्दील कर पाते हैं या नहीं। हालांकि वाइस प्रेसिडेंट के पद पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय एडवोकेट संजय गौड़ ही हैं◆◆◆