
रिपोर्ट: विष्णु प्रसाद भिलाला/ मुख्य संवाददाता
शाजापुर विशाल आदर्श भिलाला समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन कुमारीया खास जिला शाजापुर में 151 जोड़े बने परिणय सूत्र में, सात फेरे लेकर निभाये सातों वचन lकुमारीया खास में यहां पांचवा सम्मेलन था इससे पहले गए साल उक्त सम्मेलन में 90 जोड़े बंदे थे परिणय सूत्र l सम्मेलन समिति अध्यक्ष बालकृष्ण सरपंच कहा की इस साल सम्मेलन में वर-वधू की संख्या काफी बड़ी और 151 जोड़ों ने हीस्सा लिया और अपने नये जीवन की शुरुआत की l युक्त सामूहिक सम्मेलन में 40000 से ऊपर सामाजिक लोगो ने किया सामूहिक भोजन, इससे यह प्रतीत होता है कि अब भील-भिलाला समाज भी दहेज प्रथा, डीजे, दारू,खर्चीली शादी विवाह को त्याग कर समाज में आपसी भाईचारा की और अग्रसर होता जा रहा है l इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में एक ऊर्जा आती है और एक नई क्रांति की शुरुआत होती है l उक्त सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री, विधायक भीमावत, जिला कलेक्टर मैडम, जिला अध्यक्ष, जिला सदस्य, जन प्रतिनिधियों की उपस्थित रही l मंच का संचालन उमराव सिंह भिलाला ने किया आदिवासी विकास परिषद प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह भिलाला, जयस जिला राजगढ़ प्रभारी मुकेश पंडा,राधेश्याम भिलाला, संविधान बचाओ मंच विधानसभा प्रभारी समंदर सिंह भिलाला, सचिन रमेश भिलाला, पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह भिलाला, हरि सिंह जी आदि सामाजिक कार्यकर्ता लोग उपस्थित हुए l
