Ankhon Dekhi Blog Delhi Delhi & NCR Delhi government Election Exclusive Legal Local National NCT Delhi New Delhi Political Politics Social State's Uncategorized क़ानूनी राज्य राष्ट्रीय विशेष स्थानीय

मेंबर इंचार्ज लाइब्रेरी के लिए एडवोकेट सचिन राजपूत का वकीलों में भरपूर समर्थन!

Spread the love

इन्शा मेहरीन/दिल्ली

मेंबर इंचार्ज लाइब्रेरी के लिए सचिन राजपूत का वकीलों में भरपूर समर्थन
दिल्ली/शाहदरा

जैसा कि विदित है, कि दिल्ली में वकीलों की संगठन का चुनाव 21 मार्च को होना है, इस श्रृंखला में विभिन्न वकील चुनाव मैदान में अन्य वकीलों का समर्थन प्राप्त करने हेतु प्रत्याशी के रूप में विभिन्न पदों पर प्रयासरत हैं ,कड़कड़डूमा कोर्ट में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़े जा रहे हैं जिसमें बहुत से मजबूत प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन कुछ लोग अपने शांत स्वभाव अच्छे चरित्र और शील स्वभाव के कारण वकीलों में खासे प्रचलित है और अंदर ही अंदर उनके लिए अन्य वकीलों में मूक समर्थन बना हुआ है, ऐसे ही एक प्रत्याशी एडवोकेट सचिन राजपूत को वकील साथियों का मूक समर्थन मिला हुआ है गौरतलब है एडवोकेट सचिन राजपूत मेंबर इंचार्ज लाइब्रेरी के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं, सचिन राजपूत की छवि निर्विवाद व्यक्तियों में है, जो की अपने शील स्वभाव के कारण वकील साथियों में काफी प्रचलित है अच्छा चरित्र होने के साथ-साथ दूसरे वकीलों की समस्याओं में अपनी भूमिका बनाए रखना सचिन की खासियत है,

G -ब्लॉक,F-ब्लॉक ,E-ब्लॉक और D- ब्लॉक में एडवोकेट सचिन को अच्छा खासा समर्थन और प्यार मिल रहा है, 21 तारीख को चुनाव होने वाला है, जिसमें उम्मीद है कि सचिन के शील स्वभाव एवं साफ छवि के कारण अच्छे- खासे वोट वकील साथियों से मिलेंगे, हालांकि चुनाव का नतीजा यह बता देगा की कौन कितना समर्थन जुटा पाया है, बावजूद इसके सचिन का कहना है कि मैं साथियों की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूं ,मेरा केवल साथी अपने भाइयों से निवेदन है कि मुझे सफल बनाने का प्रयास करें, मैं सभी साथियों की उम्मीद पर सदैव खरा,उतरने का प्रयास करूंगा । यह भी जान लेने योग्य है कि,एडवोकेट सचिन राजपूत मेम्बर इंचार्ज लाईब्रेरी पद के लिए -एक निर्विवाद चेहरा है,21 मार्च तारीख को चुनाव नतीजे आने के बाद हार हो या जीत मैं साथियों के बीच सदैव इसी प्रकार बना रहूंगा, कड़कड़डूमा के चुनाव में भरपूर धन- बल का प्रयोग भी किया जा रहा है देखना यह है, कि किसको कितना समर्थन वकीलों की ओर से मिलता है और कौन-कौन चुनकर बार एसोसिएशन के पैनल में पहुंचता है!◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *