
रिपोर्ट, हरीश कुमार मुंदेरिया, स्टेट हेड मध्य प्रदेश
पचोर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राष्ट्र समाज प्रकृति वह पर्यावरण के लिए कार्य करते हुए सकोरा अभियान के माध्यम से नन्हे बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की मुहिम चाहि है इसी के चलते एबीवीपी ने ग्रीष्म ऋतु मैं जल संसाधन की कमी के कारण नन्हे नन्हे बेजुबान जीवो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसा कहा जाता है कि लाखों की संख्या में हर वर्ष पक्षियों की मृत्यु ग्रीष्म ऋतु में पानी के कारण हो जाती है उन्ही नन्हे जीवो की चिंता करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष सकोरा अभियान चलाती है इस अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद मिट्टी से बने सकोरे लगती हैइसी के चलते
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* द्वारा वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर में सकोरा अभियान का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से भाग संयोजक *तुषार चौहान जी नगर सहमंत्री शायान पठान , भूमिका कुशवाह, निहारिका कुशवाह,SFD प्रमुख ब्रज मोहन नगर, SFD सह प्रमुख दीक्षित परमार एवम् समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे* सकोरा अभियान से एक छोटा सा संदेश पूरे देश को देना है कि गर्मियों में अपने घर की छत पर बालकनी में या घर के आसपास शुद्ध जल की व्यवस्था जरूर करें ताकी पक्षी प्यास से ना मरे इस सृष्टि में सब जीवों को जीने का हक है हमने पानी के कहीं स्रोत सुख दिए अब हमारा कर्तव्य है कि इन पक्षियों को जल देकर हम उनके साथ न्याय करें
