रिपोर्ट:- युसुफ़ कुरैशी
प्रदेश ब्यूरो चीफ मध्य प्रदेश

MP में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार आज 25 दिसम्बर 2023 सोमवार को दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह; दिल्ली में मंथन के बाद नाम तय हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। वे अमित शाह से भी मिले थे।मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार कल होगा। BJP के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों का शपथग्रहण सोमवार (25 दिसंबर) दोपहर साढ़े 3 बजे से होगा। CM डॉ. मोहन यादव ने 2 दिन तक दिल्ली में रहकर BJP के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद मंत्रियों का नाम फाइनल हुआ।
मंत्री बनने वाले विधायक परिवार सहित आएंगे
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सोमवार की सुबह राज्यपाल से मिलकर उन्हें मंत्रियों की सूची सौंपेंगे मंत्री बनने वाले विधायकों को इसकी सूचना देर रात दे दी गई है,
इन नाम पर लगा सकती है मुहर
नई सरकार में क्षेत्रीय व जाति संतुलन को प्रमुखता दी जाएगी मध्य भारत में भोपाल रायसेन राजगढ़ तथा नर्मदा पुरम संभाग में बैतूल से मंत्री बनाए जाने के असर है मध्य भारत में भोपाल से रमेश कुमार विष्णु खत्री पहले पायदान पर है जबकि कृष्णा गौर और विश्वास सारंग भी इस दायरे में हालंकि चारों में से दो को मंत्री बनाए जाने की संभावना है रायसेन से डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का नाम चल रहा है बैतूल से हेमंत खंडेलवाल का नाम चल रहा है राजगढ़ से हजारीलाल दांगी को मंत्री बनाया जा सकता है