रिपोर्ट:- हरीश कुमार मुंदरिया
ब्यूरो चीफ़:- राजगढ़ मध्य प्रदेश

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ के तत्वाधान में ग्राम कलियादेह, तहसील नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में ग्राम कालियादेह में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से दिनांक 25 दिसंबर दिन सोमवार से कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक गीता प्रवचन का शुभारंभ किया गया एवं किसान दिवस के उपलक्ष में आज राष्ट्रीय किसान दिवस भी मनाया गया जिसमें ग्राम कालियादेह के वर्तमान सरपंच साहब लक्ष्मी नारायण दांगी ग्राम लसूडिया जागीर के पूर्व सरपंच साहब जगदीश दांगी, कृषि विकास अधिकारी एचपी शर्मा जी नरसिंहगढ़ एवं बिजली विभाग सब इंजीनियर रामेश्वर दांगी सहित आसपास के ग्राम से पधारे हुए सभी किसानों का सम्मान करते हुए राजगढ़ जिले की मुख्य प्रशासीका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी के द्वारा किसानों को शुभकामना के साथ आशीर्वचन कहे है एवं सौगात के रूप में नए वर्ष के कैलेंडर प्रदान कर सम्मान किया और राज योगिनी योग शक्ति ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी के द्वारा साप्ताहिक प्रवचन के प्रथम दिवस में कहां की मानवी मूल्यों को धारण करना है और हमारे अंदर व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर सुख में जीवन व्यापन करने हेतु परमात्मा को पहचान कर उसे याद करना अत्यंत आवश्यक है। साप्ताहिक प्रवचन का कार्यक्रम दिनांक 25 दिसंबर सोमवार से प्रतिदिन दोपहर 12 से 3:00 बजे तक रहेगा एवं अंतिम दिन रविवार दिनांक 31 दिसंबर 2023 को भोजन प्रसादी के साथ सत्य ज्ञान श्रीमद् भागवत गीता कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
