रिपोर्ट: हरीश कुमार मुंदेरिया/ प्रदेश ब्यूरो चीफ मध्य प्रदेश

दुनिया में हर साल अर्थ आवर (Earth Hour) मनाया जाता है, मार्च महीने के अंतिम शनिवार की रात 8:30 से 9:30 तक दुनिया के लोग स्वेच्छा से लाइट बंद (turn off lights) रखते हैं। इसका मकसद ऊर्जा की बचत (Energy Saving) करना और पर्यावरण (Environment) सहेजने के लिय एकजुटता का सन्देश देना है, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने प्रदेशवासियों (residents of the region) से आज 23 मार्च को एक घंटे के लिए बिजली बंद (power off for an hour) रखने की अपील की है।आज रात एक घंटे के लिए पृथ्वी पर छाएगा अँधेरा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सन्देश में प्रदेश के लोगों से अपील की है पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचाने के लिए हम सब आज रात 8:30 बजे से 9:30 तक केवल एक घंटे के लिए अपने अपने घरों की बिजली बंद रखें और इस अभियान में सहयोग प्रदान करें, उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि अर्थ आवर हम सभी को प्रकृति के संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने में सफल सिद्ध होगा